सैदपुर : औड़िहार से लखनऊ के लिए रवाना हुई ग़ाज़ीपुर की 40 सदस्यीय ताइक्वांडो टीम, गैबीपुर में किया पूर्वाभ्यास
सैदपुर। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए ग़ाज़ीपुर जिले की टीम औड़िहार से देररात रवाना हुई। टीम में गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स अकेडमी के सबसे अधिक खिलाड़ी रवाना हुए। रवाना होने के पूर्व टीम ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए गैबीपुर में पूर्वाभ्यास किया। बता दें कि इस राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 1500 से अधिक खिलाड़ी जुट रहे हैं। उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो की तकनीकी समिति ने गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खान को प्रतियोगिता में निर्णायक समिति का सदस्य चुना है। अब्दुल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए ग़ाज़ीपुर की टीम में बीते दिनों हुए 10वें जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। बताया कि जिले की टीम में बासूपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल के 2, डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल से 1, सनबीम वर्ल्ड स्कूल रस्तीपुर से 2, एमजेआरपी स्कूल से 3, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से 3, ग्लोइंग स्टार एकेडमी से 7, एसएस देव पब्लिक स्कूल से 2 व सर्वाधिक गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स अकेडमी से 18 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। अकेडमी के निदेशक व ताईक्वांडो कोच अमित सिंह बंटी ने जिला टीम में चयनित सभी 40 खिलाड़ियों व टीम कोच खुशी मोदनवाल और मैनेजर विशाल कुमार को सफलता के लिए शुभकामना देकर औड़िहार से रवाना किया।