सैदपुर तक पहुंची बहराईच दंगों की आंच, उपद्रव रोकने को क्षेत्र कई जगह तैनात हुई पुलिस, बाजार में हटा अतिक्रमण
सैदपुर। बहराईच में हुए दंगों की घटना का असर सैदपुर में देखने को मिला। जब सैदपुर में कई जगह पुलिस फोर्स ने दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अभियान चलाया। इसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाल योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार की शाम 4 बजे बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, टीयर गन आदि लेकर सैदपुर कस्बा, भितरी बाजार, औड़िहार बाजार, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर मार्च करके लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से रहने को कहा। कहा कि किसी भी हाल में अफवाहों को हवा न दें। अफवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि पुलिस सादे कपड़ों में हर गतिविधि पर नजर रही है। सोशल मीडिया पर भी हमारी नजर है। कहा कि किसी भी पोस्ट को सोच समझकर ही आगे साझा करें। इसके बाद उन्होंने बाजार में अतिक्रमण हटवाया। सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि त्योहार आने वाले हैं, ऐसे में सड़क पर जाम की समस्या नहीं पैदा होनी चाहिए। इस दौरान चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय भी साथ रहे।