सैदपुर : भितरी बाजार में नालियों को पाटकर कब्जा करने से सड़क पर बहता है गंदा पानी, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के बेखबर होने से लोगों का बुरा हाल
देवकली। क्षेत्र के भितरी बाजार में नाली को पाटकर उस पर पूरी तरह से अतिक्रमण किये जाने का खामियाजा बाजार सहित रास्ते से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। नालियां पट जाने से बाजार स्थित घरों का गन्दा पानी सड़क पर जमा होता है। जिससे सड़क टूट-फूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। ऐसे में इस सड़क पर चलना जानलेवा साबित हो सकता है। इसी सड़क में गड्ढों को लेकर बीते दिनों बाजारवासियों ने गंदे पानी में प्रदर्शन करके विधायक अंकित भारती के खिलाफ नारेबाजी भी की थी। इसके बाद एक स्थानीय व्यक्ति आंशिक रूप से काम किया गया लेकिन अब स्थिति जस की तस हो गई है। इस बाबत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सनाउल्लाह शन्ने, सपा के जिला सचिव अदनान खान आदि ने बताया कि नाली को पाटकर कब्जा किये जाने से सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिसमें से होकर ही लोगों को आना जाना पड़ता है। आए दिन बाइक व साइकिल सवार इसमें गिरकर घायल होते रहते हैं तो चार पहिया भी इसमें फंसता रहता है। जिससे गिरने वालों की दशा जहां नारकीय हो जाती है, वहीं आसपास से गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों पर जब गंदे पानी के छींटे पड़ते हैं तो स्थिति हास्यापद व शर्मनाक हो जाती है। आलम ये है कि चाहे बारिश का मौसम हो या भीषण गर्मी का, पोखरों व नदियों में पानी भले सूख जाए लेकिन इस सड़क पर पानी हमेशा लबालब रहता है। लेकिन इस दिशा में न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न ही जिला प्रशासन का। लोगों ने बाजार में नालियों पर मौजूद अवैध कब्जे को हटवाकर नालियों को खुलवाने व सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।