सादात : 14 साल बाद बड़े भाईयों राम व लक्ष्मण से मिलकर बिलख उठे भरत व शत्रुघ्न, श्रद्धालु भी हुए भावुक





सादात। आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में नगर में चल रही रामलीला के दौरान बुधवार की रात भरत-मिलाप के दृश्य का मंचन हुआ। दर्शकों ने सजल नयनों से राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न चारों भाइयों का मिलन देखा। देखकर उपस्थित लोग भाव विह्वल हो उठे। भक्ति-भाव से ओतप्रोत लोग जय श्रीराम का जयघोष करते रहे। लीला का शुभारंभ होने के बाद मंचित हुए दृश्य में लंका विजय के पश्चात विभीषण के रथ पर सवार होकर राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान अयोध्या पहुंचते हैं। राम के अयोध्या आने की सूचना मिलते ही भरत-शत्रुघ्न साष्टांग लेटकर भगवान राम की प्रतीक्षा करते हैं। भाईयों को देख श्रीराम-लक्ष्मण सजल नयनों से बाहें पसार कर दौड़ पड़ते हैं। भरत-शत्रुघ्न को जब उन्होंने उठाकर गले लगाया तो लोग भाव विह्वल हो उठे। इस आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक विवेक जायसवाल, काशीनाथ कुशवाहा, अध्यक्ष अनिल शर्मा, श्रवण कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, कल्पनाथ कश्यप, गोलू विश्वकर्मा, सुब्बा प्रजापति, रोशन प्रजापति, लौटू, मुकेश, आफताब अली, अमन कुशवाहा, उत्तम सिंह, संदीप सिंह डब्लू, चांद अली आदि का सराहनीय योगदान रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : भितरी बाजार में नालियों को पाटकर कब्जा करने से सड़क पर बहता है गंदा पानी, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के बेखबर होने से लोगों का बुरा हाल
गाजीपुर : ठगी का नया तरीका, अल्टरनेट पब्लिक स्कूल में फिल्मी स्टाइल में मर्चेंट नेवी की परीक्षा कराने जा रहे शातिर ठग गिरफ्तार >>