जखनियां : मनमानी के चलते सफाई करने गांवों में नहीं जाते सफाईकर्मी, हर तरफ गंदगी का अंबार होने से रोग फैलने की आशंका





जखनियां। स्थानीय ब्लॉक के लगभग सभी गांवों में नियमित साफ-सफाई न होने से हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बन गया है। गांवों में तैनात किए गए संबंधित सफाई कर्मी गांवों में न जाकर सिर्फ ब्लॉक में ही जाकर खानापूर्ति कर लेते हैं। हैरानी की बात ये है कि उनके इस कार्य में प्रधान से लगायक सचिव व ब्लॉक कर्मी भी शह देते हैं। बता दें कि ब्लॉक के कुल 90 ग्राम पंचायतों में कुल 227 सफाईकर्मी हैं। इसके बावजूद अधिकांश गांवों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गांवों में सफाईकर्मी कभी दिखाई तक नहीं देते हैं, जिससे हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जबकि इस समय संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा भी चल रहा है। इसके बावजूद इन सफाईकर्मियों का हौसलाबुलंद है और सफाई से इनका कोई सरोकार नहीं है। स्थिति ये है कि बघाईं में एक भी सफाई कर्मचारी मौजूद नहीं है, वहीं बेलहरा में एक सफाईकर्मी नियुक्त होने के बावजूद सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन झाड़ियों में ढंका हुआ है। इस संबंध में एडीओ पंचायत अजय मिश्रा ने बताया कि गांव में सफाईकर्मी तो नियुक्त किए गए हैं, लेकिन वो काम नहीं करते। कहा कि उनकी शिकायत डीपीआरओ से की गई है, जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : तेज रफ्तार बुलट की टक्कर से हीरानंदपुर में युवक की मौत, मेहंदी का रंग उतरने से पहले 6 माह में ही विधवा हुई उर्मिला
जखनियां : महिलाओं के अधिकारियों के लिए किया गया जागरूक, रतन टाटा की बताई गई उपलब्धियां >>