सैदपुर : तेज रफ्तार बुलट की टक्कर से हीरानंदपुर में युवक की मौत, मेहंदी का रंग उतरने से पहले 6 माह में ही विधवा हुई उर्मिला





सैदपुर। सैदपुर थानाक्षेत्र के हीरानंदपुर में तेज रफ्तार बुलेट की टक्कर से दूसरे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर 12 बजे शव का जौहरगंज के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की अभी 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी। सादात के गौरा निवासी 39 वर्षीय सदानंद यादव पुत्र स्व. राजनाथ यादव पेंटिंग आदि का काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे। अभी 6 माह पूर्व बीते अप्रैल माह में ही उनकी शादी उर्मिला यादव से हुई थी। मंगलवार को वो बाइक से जा रहे थे। अभी वो हिरानंदपुर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में वो बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखकर रेफर कर दिया गया। वाराणसी में उपचार के दौरान मंगलवार की देररात उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर 12 बजे शव का अंतिम संस्कार किया गया। इधर घटना के बाबत मृतक के भाई गजानंद यादव में बुलट चला रहे पहाईं कनेरी निवासी मनीष राजभर पुत्र वासी राजभर के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मनीष द्वारा लापरवाही से बाइक चलाने के चलते घटना हुई है। 6 भाइयों में तीसरे नम्बर के मृतक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो पेंटिंग आदि करके परिवार का भरण पोषण करते थे। शादी के 6 माह के अंदर पति की मौत के बाद पत्नी उर्मिला समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर घटना के बाद पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग़ाज़ीपुर से गाजियाबाद तक फैली जिले की चमक, प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी में तीरंदाजों ने जीते कई मेडल
जखनियां : मनमानी के चलते सफाई करने गांवों में नहीं जाते सफाईकर्मी, हर तरफ गंदगी का अंबार होने से रोग फैलने की आशंका >>