सैदपुर : तेज बारिश संग नगर में आया तूफान, कई स्थानों पर तार टूटने से बाधित हुई आपूर्ति, सैदपुर-सादात मार्ग पर पेड़ गिरने से रास्ता बंद





सैदपुर। पूरे क्षेत्र में शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे तेज तूफान के साथ तेज बारिश हुई। जिसके चलते कई स्थानों पर तारों व पेड़ आदि गिरने से जहां पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, वहीं सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन भी बाधित हो गया। शुक्रवार की शाम को आए तूफान से नगर के सादात रोड स्थित मलिकपुर मोड़ के पास बीच सड़क पर पेड़ गिर गया। जिससे सैदपुर-सादात मार्ग बाधित हो गया। आवागमन बाधित होने से दोनों तरफ वाहनों का लंबा रेला लग गया। काफी देर बाद किसी तरह से आंशिक रूप से रास्ता बनाया गया, तब जाकर आवागमन बाधित हुआ। वहीं पूरे क्षेत्र में कई स्थानों पर तारों पर पेड़ आदि गिर गए हैं। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार : जीआरपी चौकी के हेड मुंशी का पुनः सिविल पुलिस में हुआ स्थानांतरण, दी गई भावभीनी विदाई
सादात : श्रीराम वनगमन लीला के भावुक मंचन के साथ शुरू हुई नगर की रामलीला >>