सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच टीबी उन्मूलन का संदेश, पांच बच्चों को लिया गया गोद, विधायक ने की सराहना
गोरखपुर। जूनियर आरजे प्रतियोगिता, डांस कंपटीशन, फैशन शो समेत बच्चों के विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच गोरखपुर को टीबी उन्मूलन का संदेश दिया गया। मौका था स्वयंसेवी संस्था सेफ सोसाइटी और उसके सहयोगी कम्युनिटी रेडियो लाउडस्पीकर के स्थापना दिवस समारोह का। शहर के होटल विवेक में बुधवार को हुए इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की टीम पांच टीबी उपचाराधीन बच्चों के साथ पहुंची। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ गणेश यादव के नेतृत्व में पहुंचे इन बच्चों को सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला की मौजूदगी में संस्था के निदेशक विश्व वैभव शर्मा ने गोद लिया। साथ ही उपस्थित सैकड़ों लोगों को डॉ यादव ने टीबी के लक्षण, उपचार और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। विधायक ने संस्था द्वारा निक्षय मित्र बनाने के पहल की सराहना की। कहा कि अगर समाज के प्रभावशाली लोग और संस्थाएं इसी प्रकार से टीबी के उपचाराधीन मरीजों का हाथ थामेंगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2025 तक के टीबी मुक्त भारत के सपने को पूरा करने की राह आसान होगी। कहा कि गुमनामी की जिंदगी जी रहे बच्चों को शिक्षित कर उन्हें नृत्य, संगीत और रेडियो जॉकी जैसे कार्यक्रमों से जोड़कर एक मंच देना बड़ा काम है। इस दिशा में सेफ सोसायटी का प्रयास सराहनीय है। वैभव शर्मा ने कहा कि 19 वर्षों से सेफ सोसाइटी समाज में हाशिये पर पड़े बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और सुपोषण के लिए प्रयत्नशील है। इन बच्चों का चतुर्मुखी विकास हो सके, इसी उद्देश्य से लगातार दूसरी बार जूनियर आरजे प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में मुख्य धारा के बच्चों और समाज के हाशिये पर पड़े बच्चों को एक साथ मंच दिया गया। इस आयोजन में पहली बार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को भी जोड़ा गया। इस कार्यक्रम तहत संस्था ने निक्षय मित्र बनने का निर्णय लिया और तय किया है कि उपचाराधीन बच्चों को इलाज चलने तक पोषण और मानसिक संबल दिया जाएगा। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी ने कहा कि स्वेच्छा से कोई भी संस्था या व्यक्ति टीबी मरीज को गोद ले सकता है। गोद लेने के बाद इलाज चलने तक प्रति माह पोषण पोटली, फॉलो अप और अन्य सहयोग करना होता है। उन्होंने अपील किया कि अगर किसी को भी दो सप्ताह से अधिक की खांसी हो तो वह टीबी की जांच जरूर कराएं। शीघ्र जांच और इलाज से टीबी का उन्मूलन संभव है। इस दौरान होटल विवेक के उत्सव लॉन में हुए जूनियर आरजे सीजन 2 में मलिन बस्तियों के बच्चों और अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने सेव द नेचर, नव दुर्गा शो, समुदाय में भेदभाव और ताईक्वांडो एक्ट के अलावा नृत्य और संगीत की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान शहर के 50 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। एडॉप्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने संस्था के साथ साथ पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्रा, मिर्जा आफताब बेग, एसटीएलएस केशव धर दूबे और एसटीएस मनीष त्रिपाठी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल, एसपी ट्रैफिक संजय कुमार, वरिष्ठ अधीक्षक मंडलीय कारागार दिलीप पांडेय, वशिष्ठ सिंह, वेदप्रकाश मिश्र, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन, रोटरी क्लब अध्यक्ष महावीर प्रसाद, सीओआई अध्यक्ष आरएन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय, ब्रजेश मणि मिश्र, सपा प्रदेश सचिव अवधेश यादव, नगीना साहनी, समाजसेवी सुधा मोदी, डीपीओ डॉ अभिनव मिश्र, अभिषेक पाठक, मनोज श्रीवास्तव, सोनिका खरवार, रुद्र राजू, ज्ञानेश्वर, सौरभ, सिमरन, प्रिया आदि रहे। आभार सेफ सोसायटी के कार्यकारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने ज्ञापित किया।