जखनियां : शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां के दर्शनार्थ हथियाराम सिद्धपीठ में कई जनपदों सहित दूसरे राज्यों से भी पहुंचे भक्तजन
जखनियां। क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सिद्धिदात्री मां वृद्धिका का दर्शन पूजन करने के लिए दर्शनार्थियों की काफी भीड़ जुटी। दर्शन पूजन के लिए बाहर तक लंबी कतार लगी हुई थी। भीड़ में लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। सिद्धपीठ में मां का श्रृंगार करके पूरे परिसर को माला-फूल से सजाया गया था। वहीं मंदिर के बाहर नारियल, चुनरी, फूल, माला सहित बच्चों के खिलौने से दुकानें सज गई थीं और उन्हें खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी। पूरे परिसर में मेले जैसा दृश्य रहा। मां का दर्शन करके भक्त सिद्धपीठ में महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति महाराज से भी आशीर्वाद ले रहे थे। सिद्धपीठ में काशी के वैदिक विद्वानों द्वारा मां का शतचंडी अनुष्ठान विधि विधान से काशी के वैदिक विद्वानों की देखरेख में किया जा रहा है। मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भुड़कुड़ा पुलिस की तैनाती की गई है। मंदिर में फलाहार आदि का वितरण स्वयंसेवकों द्वारा जा रहा है, साथ ही साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। बुढ़िया मां का दर्शन पूजन करने के लिए क्षेत्र ही नहीं बल्कि आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी व मध्य प्रदेश आदि से भी शिष्य सिद्ध पीठ पहुंच रहे हैं।