देवकली : चकेरी धाम में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़





देवकली। नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा के तटवर्ती क्षेत्र चकेरी धाम स्थित मां दुर्गा मंदिर पर दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। परिसर मे फूल-माला, नारियल-चुनरी आदि प्रसाद की दुकानें सजी थीं। बता दें कि मंदिर के महंथ संत त्रिवेणी दास महाराज ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर लम्बे-चौड़े व ऊंचे चबूतरे पर दो दशक पूर्व 9 कुन्तल वजनी भव्य प्रतिमा जयपुर राजस्थान से मंगाकर स्थापित करके विशाल मंदिर का निर्माण कराया है। पुजारी के रुप में संत बालक दास महाराज मंदिर परिसर में मौजूद भक्तजनों का सहयोग कर रहे थे। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही भक्तजन हर हर गंगे, जय माता दी आदि के जयघोष के साथ स्नान करके मां भगवती का जयकारा लगाते हुए मंदिर में आकर पूजा अर्चना कर रहे थे। बैंड बाजे के साथ भी अधिकांश श्रद्धालु नृत्य करते हुए आ रहे थे। पूरा परिसर घंट-घड़ियाल, शंख, नगाड़ों आदि से गूंज रहा था। इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में जो भी भक्त जन मां के सामने मत्था टेककर पूजन-अर्चन करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : शिवसिंहचक में खेत देखकर घर आ रही विवाहिता को जहरीले सांप ने डंसा, अति गम्भीर हाल में किया गया रेफर
जखनियां : शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां के दर्शनार्थ हथियाराम सिद्धपीठ में कई जनपदों सहित दूसरे राज्यों से भी पहुंचे भक्तजन >>