सिधौना : राज्यमंत्री ने रामलीला कलाकारों की कला की परखी बारीकियां, काशी विश्वनाथ धाम में मंचन को लेकर दिया निर्देश
सिधौना। स्थानीय काशी रंगमंच कला परिषद के रामलीला कलाकार काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी में दो दिवसीय रामलीला का प्रदर्शन करने जा रहे हैं। अपने जीवंत अभिनय एवं आकर्षक साज सज्जा के लिए चहुंओर प्रख्यात रंगमंच के कलाकार द्वादश ज्योतिर्लिंग में महत्वपूर्ण बाबा विश्वनाथ के धाम में पहली बार रामलीला का मंचन करेंगे। शुक्रवार को धनुषयज्ञ की लीला और शनिवार को रावण वध की लीला का मंचन किया जाएगा। परिषद के प्रेरक व अभिभावक राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ने सभी कलाकारों से मिलकर उन्हें लीला मंचन के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सभी कलाकारों के संवाद व अभिनय को परखने के बाद उन्हें बेहतरीन मंचन की ईश्वर से कामना कर शुभकामनाएं भी दीं। बुधवार की रात रंगमंच कला परिषद के कलाकारों के अभिनय प्रशिक्षण में शामिल होकर राज्यमंत्री ने सभी कलाकारों को मंचीय कला प्रदर्शन के साथ ही सनातन संस्कृति एवं सदाचारिता का भी पाठ पढ़ाया। उन्होंने परिषद के आगामी दिनों में मुम्बई में होने वाले आयोजन के विषय में भी जानकारी लेकर अन्य सुविधाओं का आंकलन किया। लीला व्यास शिवाजी मिश्रा ने सभी कलाकारों का परिचय कराया। कार्यक्रम संयोजक कृष्णानंद सिंह ने परिषद के आगामी आयोजन मुम्बई, चित्तौड़गढ़ और दुबई के कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर अनिल सिंह, करुणाशंकर मिश्रा, लव प्रकाश सिंह, पंकज मिश्रा, प्रवीण सिंह, अखिलेश मिश्रा, रमा प्रकाश, नीरज मिश्रा आदि रहे।