नंदगंज : दुर्गा पूजा की प्रतिमाएं लेकर आ रही ट्रैक्टर को तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर, 11 घायल, प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त





नंदगंज। थानाक्षेत्र के कुसुम्हीं कलां स्थित फोरलेन पर बुधवार की देरशाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने दुर्गा प्रतिमा लेकर लौट रहे ट्रैक्टर को पीछे से धक्का मार दिया। जिसके चलते ट्रैक्टर पर सवार जहां कुल 11 लोग घायल हो गए, वहीं सभी प्रतिमाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। जहां से कुछ को रेफर कर दिया गया। बरहपुर मड़ई निवासी युवक ट्रैक्टर से बीती रात करीब 1 बजे गाजीपुर से मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर गांव जा रहे थे। अभी वो कुसुम्हीं कलां में फोरलेन पर ही थे कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली पलट गई और प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उस पर सवार युवक गिरकर घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घटना में शशिकांत यादव 25, सुनील प्रजापति 26, चंदन प्रजापति 18, शिवलाल यादव 32, टिंकू यादव 33, हंस यादव 17, अरविंद 21, शिवा 13, कृष्णा 13 सहित दो अन्य भी घायल हो गए। सभी का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया लेकिन शशिकांत की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार : आजाद हिंद फौज के जवान की पत्नी का 104 वर्ष की अवस्था में हुआ निधन, घाट पर दी गई अंतिम सलामी
सिधौना : राज्यमंत्री ने रामलीला कलाकारों की कला की परखी बारीकियां, काशी विश्वनाथ धाम में मंचन को लेकर दिया निर्देश >>