देश के करोड़ों श्रमिकों को 3000 रूपए मासिक की पेंशन योजना देकर उनका भविष्य सुरक्षित किया मोदी ने - मनोज सिन्हा





देवकली। देश में असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे गरीबों व श्रमिकों के भविष्य की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेंशन योजना की शुरूआत कर देश के करोड़ों श्रमिकों का भविष्य सुरक्षित कर दिया है। उक्त बातें गुरूवार को रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सैदपुर विस के शिवदासी चक में अपने जनसंवाद कार्यक्रम को शुरू करते हुए कहीं। इसके पश्चात उन्होंने छपरा, होलीपुर, देवचंदपुर, पियरी, बुढ़ानीपुर, मनसुखवा, धुवार्जुन, रसूलपुर पचरासी, महमूदपुर पाली में भी जनसंवाद कार्यक्रम किया। कहा कि देश के 18 से 40 वर्ष की आयुवर्ग के श्रमिकों को 60 वर्ष की अवस्था के बाद नरेंद्र मोदी ने 3 हजार रूपए प्रतिमाह का पेंशन निर्धारित किया है। इस योजना के कारण उन्हें उस अवस्था में भी दूसरों पर आश्रित नहीं होना होगा और उनका भविष्य सुरक्षित होगा। कहा कि देश के मान-सम्मान व स्वाभिमान के लिए भाजपा ने सदैव तत्परता से काम किया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब देशहित का मुद्दा सामने आया है तब तब पूरे विपक्ष ने सत्ता लोभ किनारे कर सरकार का मजबूती से साथ दिया है। लेकिन आज का विपक्ष सिर्फ किसी प्रकार से सत्ता पाने की चाह में देश विरोधी बातें करने से भी नहीं चूक रहा है। कहा कि आज पाकिस्तान आतंकियों की लाशें गिनने में व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ अपने ही देश का विपक्ष सुबूत मांगकर सेना के शौर्य व पराक्रम का मजाक उड़ाने में जुटा है। विपक्ष के इस रवैये को देश किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि नरेंद्र मोदी के बीते पांच वर्षों ने न सिर्फ देश की आर्थिक तरक्की की है बल्कि पूरे देश ने पहली बार विकास की सही परिभाषा का मतलब जाना है। कहा कि गाजीपुर में बीते 5 वर्षों में डेमू मेमू मेंटेनेंस वर्कशॉप, इलेक्ट्रिक शेड, रेल वैगन कोच, रेल कम रोड ब्रिज, पेरिशिएबल कार्गो, रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, उच्च गुणवत्ता से परिपूर्ण रोड, हवाई पट्टी, बन्दरगाह, मेडिकल कालेज, स्पोर्ट्स स्टेडियम समेत अन्य कई विकास कार्य हुए हैं जो अब तक गाजीपुर की जनता को भी असंभव से लगते थे। ये सब सिर्फ नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार के कारण संभव हुआ है। इसके पूर्व सिर्फ गाजीपुर के लोग ही नहीं पूरे प्रदेश के लोग गाजीपुर व पूर्वांचल को पिछड़े जनपद में गिनते थे। इसके पश्चात उन्होंने मोदी सरकार के दर्जनों योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि देश का अधिकांश तबका सरकार की उन योजनाओं का लाभार्थी हो चुका है। इस मौके पर सुनील सिंह, सच्चिदानन्द सिंह, रूद्रा पांडेय, देवव्रत चौबे, रघुवंश सिंह, शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, तेरसू यादव, केपी गुप्ता, प्रवीण पांडेय, महेन्द्र प्रताप यादव, दशरथ यादव, मुसाफिर मिश्रा, अरुण सिंह, नन्दू राम, मिठाई लाल विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार ट्रक ने सेवानिवृत्त शिक्षक को रौंदा, मौत के बाद ग्रामीणों ने जाम किया राजमार्ग
बहादीपुर विवाद : दोनों पक्षों से 25 अज्ञात समेत कुल 23 नामजद के के खिलाफ मुकदमा दर्ज >>