सिधौना : पॉक्सो एक्ट व धोखाधड़ी के दो मुकदमो में फरार चल रहे दो वांछित गिरफ्तार, जारी हुआ था गैर जमानती वारंट





सिधौना। खानपुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में और धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो बदमाशों के खिलाफ न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद पुलिस ने दोनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। खानपुर थानाक्षेत्र के कोड़री गांव निवासी राजकुमार राजभर मुन्ना पुत्र बग्गा राजभर के खिलाफ 2019 में ही पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद से ही वो फरार था। वहीं एक अन्य धोखाधड़ी आदि के दूसरे मामले में शिवदासपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र स्व. विजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। वो भी फरार चल रहा था। जिसके बाद दोनों मुकदमो में न्यायालय ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने दोनों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। टीम में एसआई वासुदेव प्रसाद व महेंद्र नाथ तिवारी, कां. दीपक चौहान, धीरेंद्र यादव व राहुल कुमार रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गर्भवती व अजन्मे शिशु की मौत के बाद सांत्वना देने जौहरगंज पहुंचे विधायक, कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री से मिलेगा परिवार
करंडा : सड़क किनारे फेंके गए कई कुंतल सड़े आलू का वीडियो वायरल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वितरण का बताया जा रहा आलू >>