सैदपुर : गर्भवती व अजन्मे शिशु की मौत के बाद सांत्वना देने जौहरगंज पहुंचे विधायक, कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री से मिलेगा परिवार
सैदपुर। नगर के भितरी मोड़ स्थित यश अस्पताल में उपचार के बाद गर्भवती व उसके अजन्मे शिशु की मौत के बाद परिजनों का हाल जानने के लिए गोरखपुर के चौरीचौरा से निषाद पार्टी के विधायक श्रवण निषाद उनके जौहरगंज स्थित घर पर पहुंचे। वहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना प्रदान किया। इस दौरान परिजनों ने कहा कि इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। निषाद पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश के मंत्री संजय निषाद के पुत्र व विधायक जौहरगंज निवासी पीड़ितों के घर पर पहुंचे। वहां उन्होंने परिजनों को पहले ढाढस बंधाया। विधायक को अपने बीच पाकर परिजन फफक उठे। कहा कि वो अपनी बहू को लेकर अस्पताल गए थे। वहां गलत तरीके से इलाज करने से उसकी व पेट में मौजूद शिशु की असमय ही जान चली गई। इस मामले में सड़क पर चक्काजाम व प्रदर्शन के बाद पीड़ितों की तरफ से व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जहां मुकदमा दर्ज किया गया था, वहीं मौके पर पहुंचे सीएमओ व नोडल ने अस्पताल को सील भी करा दिया था। परिजनों ने विधायक से कहा कि इस मामले में अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। जिससे आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। जिस पर विधायक ने कोतवाल विजय प्रताप सिंह को फोन कर मौके पर बुलाया। वो मौके पर पहुंचे तो विधायक ने उनसे अब तक गिरफ्तारी न होने का कारण पूछा। जिस पर कोतवाल ने बताया कि मामला स्वास्थ्य विभाग का है और अब तक सीएमओ की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। उनसे रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मुकदमे में आवश्यक धारा के आधार पर कार्रवाई की जा सकेगी। जिसके बाद विधायक ने डीएम से फोन कर शिकायत की और इसमें प्रगति के बाबत पूछा तो डीएम ने कहा कि सीएमओ से कहकर रिपोर्ट भिजवाई जा रही है। इस पर विधायक ने परिजनों से कहा कि अगर 24 घंटों के अंदर आवश्यक व संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई तो वो इस मामले में मृतका के परिजनों को गोरखपुर ले जाकर मुख्यमंत्री से मिलवाएंगे, जहां पीड़ित अपनी फरियाद सुनाएंगे। इसके पूर्व क्षेत्र में आगमन पर निषाद पार्टी द्वारा उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश निषाद, संजय निषाद, कृष्णा निषाद, रविकांत निषाद आदि रहे।