सैदपुर : पर्यावरण संरक्षण के लिए मां कालिंदी सिंह में चलाया गया वृहद पौधरोपण अभियान, हर साल 5 पौधे लगाने का दिलाया संकल्प
सैदपुर। क्षेत्र के माहपुर स्थित ईशोपुर गांव के मां कालिंदी सिंह महाविद्यालय में प्रबंधक राजीव सिंह द्वारा वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं सहित प्रबंधन व शिक्षकों ने भारी मात्रा में पौधरोपण कर पौधों की सुरक्षा करने के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा करने करने का संकल्प लिया। पौधरोपण के लिए प्रबंधक राजीव सिंह द्वारा आम, जामुन, नीम, पाकड़, अशोक आदि छाया व फलदार वृक्षों के पौधे मंगाए थे। जिसके बाद सभी ने पूरे परिसर में भारी संख्या में पौधों को रोपा। इसके पश्चात प्रबंधक ने सभी को पौधों को सुरक्षित रखने के साथ ही हर साल 5 पौधे रोपने का संकल्प दिलाया। कहा कि अगर हम प्रतिवर्ष सिर्फ 5-5 पौधे भी रोपें तो अपने हिस्से के ऑक्सीजन की भरपाई कर सकते हैं। इस मौके पर राजेश कुमार, अवनीश यादव, प्रतीक यादव, दिनकर, आराधना सिंह, रिंकी यादव, अनिल गौतम, अनिल सिंह आदि रहे।