नंदगंज : नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर नाना ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप, अर्थी से उतरवाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव





नंदगंज। थानाक्षेत्र के सिरगिथा पहलवानपुर गांव में गुरूवार की भोर में संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाए जा रहे शव को अर्थी पर से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कासिमाबाद के बड़ागांव निवासिनी 24 वर्षीय अंजली देवी की शादी बीते साल 7 दिसंबर को पहलवानपुर निवासी बृजेश राजभर पुत्र स्व. बब्बन राजभर से हुई थी। मृतका के नाना जनार्दन राजभर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके पति बृजेश, देवर मुकेश व सास रीना देवी दहेज के लिए अंजली को प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद हमसे वो कुछ बता न सके, इसके लिए उसका मोबाइल भी उससे छीन लिया था। नाना ने आरोप लगाया कि मांग पूरी न होने पर उन्होंने आज अंजली को जहर देकर मार दिया। इधर अंजली की मौत के बाद परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी आनन फानन में करने लगे और अर्थी सजाकर उस पर अंजली को लिटाकर ले जाने लगे। इस बीच मायके पक्ष को सूचना मिली तो वो पहुंचे और अर्थी ले जाने से रोक दिया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्थी पर से विवाहिता की लाश को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पर्यावरण संरक्षण के लिए मां कालिंदी सिंह में चलाया गया वृहद पौधरोपण अभियान, हर साल 5 पौधे लगाने का दिलाया संकल्प
गाजीपुर : पीजी कॉलेज की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, मेरिटधारियों को मिलेगा प्रवेश >>