जखनियां : शराब व बीयर की दुकानों का आबकारी टीम ने किया औचक निरीक्षण, सावर्जनिक बोर्ड पर नियम न लिखे होने पर लगाई फटकार
जखनियां। स्थानीय तहसील क्षेत्र में मौजूद शराब व बीयर की दुकानों का औचक निरीक्षण आबकारी निरीक्षक राहुल सरोज ने किया। क्षेत्र के सभी देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों पर छापेमारी की खबर मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उनकी टीम ने जखनियां, दुल्लहपुर, अमारी, मधुबन, रेवरिया, शादियाबाद आदि क्षेत्रों में मौजूद सभी शराब व बीयर के दुकानों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान सेल्समैनों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। निरीक्षक ने जांच के दौरान सभी के रजिस्टर से उनके स्टॉक का मिलान किया। साथ ही दुकानों में फैली गंदगी, वहां लगे संकेतक बोर्ड, कहीं भी नियमों की लिखित जानकारी न दिए जाने पर उन्होंने सेल्समैनों को जमकर फटकारा। कहा कि वो सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही शराब पीने से जुड़े नियमों की जानकारी सार्वजनिक बोर्ड पर लिखित रूप से दें। चेतावनी दिया कि अगर छपे हुए दाम से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि दुकानों को खोलने व बंद करने के लिए निर्धारित किए गए समय के नियम का पालन करें। इस मौके पर आबकारी कांस्टेबल रामस्वरूप, आरके यादव, सत्यप्रकाश ,रामप्रवेश आदि रहे।