जखनियां : अपने पूर्वजों के नाम पर हर साल एक पौधा लगाकर करें उसकी सुरक्षा, बहुत भयावह है आने वाला वक्त - लेफ्टिनेंट
जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित पीजी कॉलेज में एनसीसी के लेफ्टिनेंट प्रो. रमेश कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण रक्षा के लिए पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान परिसर में पीपल के पौधे रोपते हुए लेफ्टिनेंट ने पीपल के पेड़ की महत्ता को गिनाया। कहा कि धरती पर रहने वाले हर एक व्यक्ति का ये नैतिक दायित्व है वो पौधे रोपे। कहा कि हर व्यक्ति पूर्वजों के नाम पर हर साल एक पौधे रोपकर उसकी सुरक्षा करे। कहा कि जिस तरह से पेड़ों की कटाई हो रही है, उससे साफ दिख रहा है कि आने वाला वक्त बेहद भयावह होगा। इससे बचने के लिए पौधरोपण करें। इस मौके पर प्रो. सत्यप्रकाश सिंह, डॉ धनंजय उपाध्याय, डॉ जागृति गुप्ता, डॉ धर्मेन्द्र यादव, अश्विनी सिंह दीक्षित, गोधन चौहान आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज