राधिका रूरल एकेडमी के बच्चों की मासूम अपील ने राहगीरों का खींचा ध्यान





खानपुर। 2019 के लोस चुनावों में लोगों की भागीदारी शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए बच्चे भी कमर कस चुके हैं। सोमवार को क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल एकेडमी के बच्चों ने पूरे क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों से मासूम अपील कर उन्हें शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रैली विद्यालय से शुरू होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए ईशोपुर, रामपुर होते हुए सिधौना बाजार तक पहुंची। इस दौरान बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। रास्ते में रूककर लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील भी कर रहे थे। प्रबंधक डा. नीरज यादव ने कहा कि चुनावों के दौरान लोग मतदाताओं को जातियों की दुहाई देकर, रूपयों आदि का लालच देकर गुमराह करते हैं लेकिन उनका सिर्फ एक बार गुमराह होना देश को 5 वर्षों के लिए पीछे धकेल देगा। इस मौके पर मिथिलेश यादव, प्रकाश भारद्वाज, प्रतीक्षा त्रिपाठी, अफजाल अंसारी, अनिल कुमार, ज्योति पांडेय, सीमा यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में शुरू हुआ मिनी आईपीएल, उद्घाटन मैच में मुगलसराय बनी विजेता
24 बाइकों का हुआ चालान, काली फिल्में उतारकर पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ >>