सैदपुर में शुरू हुआ मिनी आईपीएल, उद्घाटन मैच में मुगलसराय बनी विजेता





सैदपुर। नगर स्थित नार्मल स्कूल के मैदान पर रविवार की देरशाम स्व. अभिनव सिंह स्मारक अंतरजनपदीय सैदपुर प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में डीएवी स्पोर्टिंग क्लब मुगलसराय बनाम यंग इलेवन बलिया के बीच हुआ जिसमें मुगलसराय ने बलिया को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुगलसराय ने गोलू के 32 व विपिन के 24 रनों की बदौलत निर्धारित 12 ओवरों में दो विकेट गंवाकर 83 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी विपक्षी टीम 11.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 52 रन ही बना सकी और मुगलसराय की टीम ने मैच 31 रनों से जीत लिया। गोलू को मैन ऑफ मैच चुना गया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डा. विजय यादव व वर्ल्डग्रीन अस्पताल के निदेशक व वरिष्ठ भाजपा नेता डा. मुकेश सिंह ने फीता काटकर व क्रिकेट खेलकर किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। अतिथियों ने कहा कि सैदपुर जैसे इस छोटे से नगर में आज न सिर्फ आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट कराया जा रहा है बल्कि इसमें थर्ड अंपायर व बारीक निर्णयों के लिए एलईडी स्टंप्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय खूबियों की शुरूआत की गई ये सराहनीय है। कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिए निश्चय ही आने वाले समय में सैदपुर समेत गाजीपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन होने के साथ ही इस मंच के माध्यम से कई प्रतिभाओं को सही आयाम मिलेगा। इसके पश्चात विजेता टीम को स्मृति चिह्न भी दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका संतोष सिंह व राजेश पांडेय ने निभाई। वहीं स्कोरर के रूप में अमित चौरसिया व कमेंटेटर के रूप में शमशेर, धनंजय व विमल सिंह रहे। इस मौके पर सभासद सुनील यादव, सुशील कुशवाहा, आकाश पांडेय, अजय जायसवाल, गोपालू जायसवाल, संतोष पांडेय, अमन सिंह, डॉ. पीएन सिंह, बद्री प्रसाद शर्मा, पिंटू सेठ, दिलीप सिंह, यशवीर सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधायक सुभाष पासी ने विमान से भिजवाया शव, ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी मौत
राधिका रूरल एकेडमी के बच्चों की मासूम अपील ने राहगीरों का खींचा ध्यान >>