24 बाइकों का हुआ चालान, काली फिल्में उतारकर पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ





खानपुर। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सोमवार को खानपुर में थानाध्यक्ष जितेंद्र दुबे द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उनके नेतृत्व में सिधौना, खानपुर, मौधा, अनौनी, बिहारीगंज, बेलहरी आदि स्थानों पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बिना कागज अथवा नियमानुसार न चल रहे 2 दर्जन से अधिक बाइक सवारों का चालान काटा। साथ ही नियमों का उल्लघंन करने वालों को यातायात नियमों के बारे में भी बताया। एक बाइक पर दो से ज्यादा लोगों, मुंहबांध कर चलने वालों, ओवरस्पीड, बिना हेलमेट आदि के चलने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। इसके अलावा करीब 12 चार पहिया पर लगी काली फिल्म भी उतारी गई। बताया कि ये अभियान अब लगातार चलाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राधिका रूरल एकेडमी के बच्चों की मासूम अपील ने राहगीरों का खींचा ध्यान
सड़क पार कर रहे ठेला चालक को बोलेरो ने मारी टक्कर, अस्पताल भी पहुंचाया >>