सैदपुर क्षेत्र में दर्जनों जगह लगे योग शिविर, कहीं सरकारी तो कहीं निजी तौर पर मनाया गया विश्व योग दिवस, नन्हें बच्चों ने भी किया योगाभ्यास
सैदपुर। विश्व योग दिवस शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में सरकारी और निजी दोनों तौर पर मनाया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में सुबह से ही योगाभ्यास की धूम मची रही। इसी क्रम में सैदपुर के उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल द्वारा नगर के टाउन नेशनल इंटर कालेज के सभागार में विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें वृहद योग शिविर लगाया गया था। शिविर में उपजिलाधिकारी समेत प्रबन्धक सनद पांडेय, डॉ अनिल विश्वकर्मा, प्रत्यूष त्रिपाठी, सभी लेखपाल, कानूनगो व त सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों को योग प्रशिक्षक ने योगाभ्यास कराया और योग करने के लाभ गिनाए। इसी क्रम में रंगमहल स्थित श्री श्री 1008 बाबा श्यामदास योग व साधना केंद्र पर भी वृहद शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक द्वारा मौजूद लोगों को योग सिखाया गया। इस दौरान उन्होंने योग के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। योग प्रशिक्षक द्वारा सभी को योगाभ्यास कराते हुए विभिन्न योगासन कराए गए। अपील किया कि यहां पर रोजाना लगने वाले योग शिविर में सभी लोग आकर योगाभ्यास करके खुद को स्वस्थ बनाएं। इस मौके पर सत्यपाल सिंह सोनू, प्रहलाद जायसवाल, जयप्रकाश बरनवाल, बृजेश बरनवाल, दयानंद जायसवाल, रमेश बरनवाल, पंकज जायसवाल, शिवम विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। इसी तरह नन्हें बच्चों ने प्रतिभाग किया। छोटे बच्चों को योगासन करते देख लोगों ने भी सराहना की।