नंदगंज के मुख्य बाजार में लग गए पोल लेकिन अब तक नहीं लग सके एबीसी तार, लोगों में पनप रहा आक्रोश





नंदगंज। बरहपुर क्षेत्र के नंदगंज मुख्य बाजार में पोल लग जाने के बावजूद अब तक तार न लगाए जाने से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बाजार में अनिल बरनवाल के मकान से पश्चिमी रेलवे क्रासिंग तक विद्युत पोल विभाग ने लगा दिए हैं। लेकिन अभी तक पोल पर एबीसी केबिल नहीं लगाए गए हैं। जिसके चलते इस पोल से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती। ऐसे में उपभोक्ताओं का आक्रोश चरम पर है। ठेकेदार द्वारा पूरे बाजार में सड़क के दोनों तरफ पोल लगाकर स्टेशन चौराहे तक एबीसी तार लटका दिया गया है। इसके बाद टुनटुन वर्मा के यहां से आधा अधूरा कार्य करके छोड़ दिया गया। पश्चिमी रेलवे क्रासिंग तक पोल भी लगा है लेकिन अभी तक एबीसी केबल नहीं लगाया गया है। ऐसे में उपभोक्ता आक्रोशित हैं। उन्होंने विभाग के नवागत एक्सईएन तथा जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया है। इस बाबत एक्सईएन आशीष चौहान ने बताया कि अभी खेतों में फसल की कटाई हो गई है जिससे इस समय खेत खाली हैं। ऐसे में खेतों से गुजरे हुए 11 केवीए के जर्जर तारों के बदलने को प्राथमिकता दी जा रही है। क्योंकि जल्द ही धान की रोपाई हो जाएगी तो फिर से तार नहीं बदले जा सकेंगे। बताया कि जल्द ही बाजार में तार लगाए जाएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : 26 जून से 25 जुलाई तक चलेगा बाल स्वास्थ्य पोषण माह, गांव-गांव जाकर जागरूक कर रहे स्वास्थ्यकर्मी
गाजीपुर : ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड बेटे की असमय मौत, पता चलते ही बूढ़ी मां ने भी तोड़ दिया दम, एक ही चिता पर दोनों दुनिया से विदा >>