गाजीपुर : ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड बेटे की असमय मौत, पता चलते ही बूढ़ी मां ने भी तोड़ दिया दम, एक ही चिता पर दोनों दुनिया से विदा
गाजीपुर। नगसर से पुत्र प्रेम का ऐसा मामला सामने आया है, जहां बेटे की मौत से व्यथित मां ने तुरंत दम तोड़ दिया। जिसके बाद रोते बिलखते परिजनों ने एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया। नगसर के नेवाजू राय निवासी 45 वर्षीय मोहन लाल गुप्ता होमगार्ड थे और रेवतीपुर थाने पर ही ड्यूटी करते थे। वो आज भी ड्यूटी पर जाने के लिए तैयारी कर रहे थे, इस बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और जब तक परिजन कोई कदम उठा पाते, उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी मौत की पुष्टि के बाद सभी रोने बिलखने लगे। इस बीच उनकी 80 वर्षीय मां सरस्वती देवी को बेटे की मौत का पता चला बिलखते हुए बेटे का नाम लेने लगीं और तत्काल गिरकर उनकी भी मौत हो गई। कुछ ही मिनटों के अंदर मां-बेटे की मौत की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। सभी लोग उनके घर पहुंचने लगे। इसके बाद दोनों की घर से एक साथ अर्थी निकली और कालूपुर श्मशान घाट पर एक साथ एक ही चिता पर अंतिम संस्कार भी किया गया। इधर होमगार्ड की असमय मौत के बाद उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी व 5 लाख रूपए की मदद भी विभाग ने देने की घोषणा की है।