जखनियां : 26 जून से 25 जुलाई तक चलेगा बाल स्वास्थ्य पोषण माह, गांव-गांव जाकर जागरूक कर रहे स्वास्थ्यकर्मी





जखनियां। आगामी 26 जून से 25 जुलाई तक बाल स्वास्थ्य पोषण माह मनाने के बाबत कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आवश्यक जानकारियां दी गईं। बताया कि पोषण माह के लिए अभियान चलाकर गांव-गांव में संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि वो अपने 9 माह से 5 वर्ष के सभी शिशुओं को विटामिन ए का संपूर्ण डोज पिलाएं। बताया कि इस माह में शिशुओं को विटामिन ए का पूरा डोज पिलाया जाना है। जिसके लिए सभी गांव से संबंधित जानकारी टीका सत्र में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा दी जाएगी। बीसीएम मनीष गुप्ता ने बताया कि ये विटामिन बच्चों की आंख की रोशनी के साथ ही शारीरिक विकास के लिए बेहद आवश्यक है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां सीएचसी पर लगेगा निःशुल्क नसबंदी शिविर, लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए मिलेंगे 2 हजार रूपए
नंदगंज के मुख्य बाजार में लग गए पोल लेकिन अब तक नहीं लग सके एबीसी तार, लोगों में पनप रहा आक्रोश >>