नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार भारत ने देखी सरकार की ताकत, मोदी के विकास कार्य तय कराएंगे देश की दशा व दिशा - मनोज सिन्हा





जमानियां। केन्द्रीय मंत्री व गाजीपुर सांसद मनोज सिन्हा शनिवार को क्षेत्र के नगसर, टौंगा, गोड़सरा, बकइनियां, लहना, धनाढ़ी व कुसी में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा कर अपने और मोदी सरकार के 5 सालों के कामों का बखान कर लोस चुनावों में वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार का लाभ क्या होता है यह देश के लोगों ने समझा है। कहा कि मोदी सरकार के कारण पहली बाद लोगों को पता चला कि स्पष्ट बहुमत की सरकार की ताकत क्या होती है और वो देश को किस तरह से विकास के पथ पर अग्रसित कर सकती है। कहा कि आने वाली 19 मई को गाजीपुर की जनता को तय करना है कि वो 2019 से 2014 तक देश को किस राह पर ले जाना चाहती है। कहा कि अगर देश की सरकार बैसाखी पर टिकी हो तो देश हित के फैसले लेना, आर्थिक सुधारों के लिए कार्य करना, देश में जन कल्याण व किसान कल्याण की योजनाओं को लागू करना असम्भव सा हो जाता है। कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीते पांच वर्ष में हुए विकास कार्यों का एकमात्र कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी से सांसद होना व उनकी विकास के प्रति दृढ़ इच्छा शक्ति है। कहा कि यहां का पिछड़ापन किस तरह से दूर हो इसके लिए मोदी ने जमीन पर उतरकर काम किया। बीते सिर्फ 3 वर्षों में गोरखपुर में एम्स, यूरिया कारखाना, बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल को दिल्ली के तर्ज पर एम्स, असम से वाराणसी तक गैस पाइप लाइन, देश के बड़े आंख के अस्पताल, कैंसर अस्पताल, सड़कें, रेल, जलयान समेत हर क्षेत्र में नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण ही पूर्वी उत्तर प्रदेश ने विकास किया है। उन्होंने गाजीपुर के ऐतिहासिक रेल कम रोड ब्रिज परियोजना पर कहा कि ये उनकी महत्वकांक्षी योजना थी जिसे रिकार्ड समय में पूरा किया गया। कहा कि आजादी के बाद से 2014 तक किसी ने गाजीपुर को इस हिस्से को रेलवे के माध्यम से जोड़ने का प्रयास नहीं किया लेकिन मोदी ने रेल कम रोड ब्रिज देकर इसे जनपद से जोड़ा। कहा कि इसके अलावा गाजीपुर से मऊ तक नई रेललाइन के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है। हवाई यात्रा समेत जल्लापुर में बन रहे बंदरगाह के कारण गाजीपुर ने विकास के अनछुए आयामों को छुआ है। कहा कि चाहे देश हो या प्रदेश, भाजपा की दोनों सरकारों ने अनगिनत विकास कार्य किए हैं लेकिन विपक्षी जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। कहा कि लोक निर्माण मंत्री व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों 103 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया था। पूरे प्रदेश की अधिसंख्य सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं। कहा कि बीते दिनों कांग्रेस की पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका वाड्रा प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा नदी के रास्ते आईं थीं और गंगा जल का आचमन भी किया था। ये सभी पीएम नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हुआ है। कहा कि प्रदेश में गैस, आवास, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, खाद, पानी, बिजली सहित हर मुद्दे पर विपक्ष अब फेल हो चुका है। उसके पास एकमात्र मुद्दा ये बचा है कि वो नरेंद्र मोदी की ईमानदारी पर अनर्गल सवाल उठाकर उन्हें बदनाम करना चाह रहा है लेकिन जनता ने उनका ये पैंतरा बखूबी समझ लिया है और इन सभी आरोपों का जवाब वो चुनावों में देगी। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सांसद स्व. विश्वनाथ शास्त्री के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र सिंह, विधानसभा प्रमुख रमाशंकर उपाध्याय, रमाकांत सिंह, विष्णु सिंह, पंकज राय, मुरली कुशवाहा, परीक्षित सिंह, संतोष पांडेय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुरक्षा का एहसास दिलाने सड़क पर उतरी सीआईएसएफ व पुलिस, फ्लैग मार्च के साथ दिया संदेश
परिषदीय स्कूलों की परीक्षा में मिल रही भारी कमियां, अध्यापकों का रवैया भी हुआ लापरवाह >>