गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के वुशू खिलाड़ी का पटना स्थित SAI में हुआ चयन
सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के वुशू खिलाड़ी विराट यादव का चयन पटना (बिहार) स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में हुआ है। विराट यादव प्रदेश स्तरीय वुशू खिलाड़ी हैं। जिला से लगायत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उनके नाम पदकों के रूप में अनेक उपलब्धियाँ दर्ज हैं। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंध निदेशक और गाजीपुर वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि विराट विगत 2 वर्ष पूर्व एकेडमी ज्वाइन किया था। इसके पूर्व वह कुश्ती खेला करते थे। परंतु जब कुश्ती से मिलता-जुलता खेल वुशू के बारे में पता चला तो उन्होंने गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी, गैबीपुर का रुख किया। विराट अत्यंत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्र में उनके चयन पर एकेडमी को बेहद प्रसन्नता है। क्षेत्र के ही रामपुर माँझा स्थित जेवल के छपरा गाँव निवासी विराट के पिता रामअवतार यादव और माता बिंदु देवी ने विराट के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आरम्भ में हमें लगता था कि बेटा यूँ ही खेल-कूद में समय बर्बाद कर रहा है, लेकिन SAI में उसके चयन से अब हमें गर्व की अनुभुति हो रही है।