गाजीपुर : जिला जेल में धूमधाम से मनी रामनवमी, कैदियों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम





गाजीपुर। रामनवमी का पर्व पूरे जिले के सभी मंदिरों सहित जिला कारागार में भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जेल में कैदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जेल के बैरक में नवरात्रि के अंतिम दिन महिला कैदियों ने सभी ने कन्या पूजन कर व्रत का पारण किया। बैरकों में सभी कैदियों ने श्रीराम पूजा करते हुए रामनवमी मनाई। सभी रामलला के गीत भी गा रहे थे। इसके पश्चात जेल में ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें टॉप 3 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिसमें अरविंद बिंद प्रथम, दीपक यादव द्वितीय, संदीप यादव व श्यामसुंदर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इसके पश्चात जेल में बंद माताओं के बच्चों में पढ़ाई लिखाई के किट का वितरण किया गया। इस मौके पर जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी जेलर रविंद्र यादव, उपकारापाल रविन्द्र सिंह, कैदी दीपू तिवारी, उषा देवी, विजयबाला देवी, उमेश, रविप्रताप, शुभम मिश्र, सतीश कुमार, शिक्षक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अभय मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरनो में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी
खानपुर : लुटेरी दुल्हन का कहर, ससुरालियों को बेहोश कर अपने ही मौसेरे भाई संग फरार, लूट ले गई लाखों के जेवर व नकदी >>