लोकसभा चुनाव के लिए मीडिया संबंधी जानकारियों के बाबत दिया गया प्रशिक्षण, अनुपस्थित कर्मी से मांगा गया स्पष्टीकरण





गाजीपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया में पेड न्यूज, विज्ञापनों, जांच आदि की जांच के लिए जिला स्तर पर गठित की गई समिति के कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए एमसीएमसी कक्ष में आयोजन किया गया। इस दौरान तैनात किए गए सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। लेकिन कार्यक्रम में करंडा के तकनीकी सहायक विजय कुमार बिना जानकारी दिए अनुपस्थित रहे। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसके बाद खलबली मची हुई है। इस मौके पर सूचना विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर धनंजय प्रजापति, लेखाकार्य के आमिर अंसारी, सूचना विभाग के अनुसेवक संदीप सरोज, तकनीकी सहायक राजकुमार राम, संजय वर्मा, रामबचन सिंह, रामराज कुशवाहा, संजय सिंह, आनंद सिंह, रामभवन यादव, लेखा सहायक पवन वर्मा, अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे। प्रभारी मीडिया अधिकारी राकेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हनुमान जयंती के दिन से जखनियां में शुरू होगा 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ
गाजीपुर की बेटी ने यूपीएससी 2023 में हासिल की 165वीं रैंक, रोशन किया जिले का नाम >>