सैदपुर के बेहद संवेदनशील मुड़ियार सहित कई गांवों में डीएम व एसपी ने लगाया मतदाता जागरूकता चौपाल, दिलाई शपथ





सैदपुर। लोकसभा चुनाव के लिए स्वीप के तहत पूरे जिले में चलाए जा रहे अभियान तहत सैदपुर क्षेत्र के कई गांवों में मतदाता जागरूकता चौपाल लगाया। जहां बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी गांवों में लगाए गए चौपालों में जिलाधिकारी ने बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी सभी ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया और 1 जून को हर हाल में वोट देने की अपील की। सबसे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी सैदपुर के बेहद संवेदनशील मुड़ियार गांव में पहुंचीं और वहां मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान का समय लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार होता है। जिस तरह से आप सभी अपने धर्म के त्योहारों को उत्साहपूर्वक मनाते हैं, उसी तरह से लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार में आप सभी मतदान करने के लिए पूरे उत्साह से घरों से निकलें और मतदान करके अपनी लोकसभा सहित देश का मुखिया चुनने में अपना योगदान दें। कहा कि मतदान आपके जीवन का सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार है। ये एक ऐसा अधिकार है, जिससे आप सभी देश की सरकार चुन सकते हैं। ऐसे में 1 जून को चाहे कितनी भी गर्मी हो, मतदान जरूर करने जाएं। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें उन्होंने ‘जागो-जागो रे मतदाता, विधाता बनो भारत के’ गीत आदि प्रस्तुत किए। वहीं पर बच्चों ने जागरूक के लिए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। इसके अलावा उन्होंने जागरूकता स्लोगन लिखी हुई तख्तियां भी लहराईं, जिस पर मतदान करने की अपील की गई थी। छात्राओं द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करती हुई रंगोलियां भी बनाई गई थीं, जिसे डीएम सहित एसपी आदि ने खूब सराहा। वहां से वो पहाड़पुर हलधर, औड़िहार के बराह रूप घाट स्थित पंचायत भवन आदि जगह पहुंचीं। वहां से खानपुर के तेतारपुर गांव में पहुंचीं और मतदाताओं को चौपाल में जागरूक किया। उन्होंने सभी गांवों के जनप्रतिनिधियों सहित आशा, आंगनबाड़ी आदि को भी निर्देश दिया कि वो गांवों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। इसके पश्चात उन्होंने सभी गांवों में लगे चौपालों में ग्रामीणों को शपथ दिलाई। एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि मतदान में किसी तरह की दिक्कत आए तो तत्काल सूचित करें, मदद की जाएगी। या फिर अगर कोई दबाव दे रहा हो या प्रलोभन दे रहा हो तो इसकी शिकायत करें, पुलिस लगातार पूरे क्षेत्र में सक्रिय है। कई टीमें भी गठित की गई हैं, ऐसे में तत्काल शिकायत करें। कार्रवाई की जाएगी। कहा कि गांव में कोई आपराधिक प्रवृत्ति का हो और वो चुनाव में किसी तरह से व्यवधान डाल रहा हो तो इसकी जानकारी दें, नाम गोपनीय रखकर कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं की सुविधाओं के लिए आयोग द्वारा बूथों पर तमाम इंतजाम किए जाएंगे। गर्मी से बचाव के लिए टेंट लगाने के साथ ही पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा उन गांवों के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों का भी उन्होंने जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, कोतवाल महेंद्र सिंह, जयधनी सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्टेट ओपन एथलेक्टिस चैंपियनशिप के सैदपुर में हुआ एथलीटों का चयन
देररात तक मनाई गई बाबा साहब की जयंती, एबीवीपी ने कई जगहों पर किया आयोजन >>