डिप्टी सीएम व समाज कल्याण मंत्री ने किया पुस्तक का लोकार्पण, समिति ने डीएम व एसपी को किया भेंट





गाजीपुर। उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने उनके कार्यालयों में मिला और उन्हें ‘सेवापथ दर्पण स्मारिका 2024’ नाम का पुस्तक भेंट किया। उक्त पुस्तक को समिति के संरक्षक व प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और समिति के पदेन अध्यक्ष व समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने बीते दिनों लखनऊ में लोकार्पित किया था। पुस्तक को देने के बाद समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ये संस्था जेल मैनुअल के तहत कार्य करती है और शासन प्रशासन की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाकर उनका सहयोग करती है। इस मौके पर जोनल सचिव संजय श्रीवास्तव, जिला सचिव अभिषेक सिंह, सह सचिव सुनील गुप्ता, विनीत चौहान, कृष्णा गुप्ता, वसीम रजा, मुकेश कुमार, विनीत दुबे, शेरशाह, महेंद्र सिंह, विनय श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तरह विकसित किया जाएगा हरिहरपुर का हजारों साल पुराना मां काली धाम मंदिर - महामंडलेश्वर
स्टेट ओपन एथलेक्टिस चैंपियनशिप के सैदपुर में हुआ एथलीटों का चयन >>