सैदपुर : पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, फरियादी महिलाओं को फोन कर लिया फीडबैक
सैदपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सैदपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई, दस्तावेजों के रखरखाव, मेस, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय बैरक आदि की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही वहां हो रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने लंबित विवेचनाओं, अपराध रजिस्टर आदि की स्थिति देखी और उनको निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोतवाली में जमा कराए जा रहे असलहो के बाबत भी आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद हेल्प डेस्क में आई महिलाओं को फोन कर उनसे फीडबैक भी लिया। उन्होंने थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ विनम्रतापूर्वक पेश आने के साथ उनकी समस्याओं को प्राथमिता से सुनने का निर्देश दिया। इसके बाद लोकसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने, अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने, जिला बदर के बाद भी क्षेत्र में रहने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर, कोतवाल महेंद्र सिंह आदि रहे।