गेहूं के खेत में डीएम के कराई क्रॉप कटिंग, 36 कुंतल प्रति हेक्टेयर का निकला आंकड़ा





गाजीपुर। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फतेउल्लाहपुर स्थित गेहूं के एक खेत में क्रॉप कटिंग कराकर गेहूं की उपज की स्थिति देखी और उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई। फतेहउल्लाहपुर निवासी फेंकू राम के खेत में जिलाधिकारी पहुंचीं और 43.3 वर्ग मीटर के ट्राएंगल क्षेत्र में गेहूं के फसल की कटाई कराई गई। इस दौरान वहां से कुल 12 किलो 840 ग्राम गेहूं निकला। जिसके जरिए 36 कुंतल प्रति हेक्टेयर गेहूं की फसल का आंकड़ा निकाला गया। इसके बाद उन्होंने किसानों से अपील किया कि वो बिना किसी बिचौलिए की बात में आए अपने नजदीकी क्रय केंद्रों पर जल्द से जल्द जाकर फसल बेचकर उसका उचित मूल्य लें। बता दें कि एक निर्धारित क्षेत्र में क्रॉप कटिंग कराकर फसल की उत्पादकता का आंकलन किया जाता है। इसी के जरिए बीमा कंपनियों द्वारा प्राकृतिक आपदाओं में नष्ट फसल के नुकसान का भी आंकलन कर मुआवजे की राशि घोषित की जाती है। इस मौके पर तहसीलदार, अपर सांख्यिकी अधिकारी अनुराग जगत श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, फरियादी महिलाओं को फोन कर लिया फीडबैक
कड़ी सुरक्षा के बीच अब्बास अंसारी को गाजीपुर जिला जेल से भेजा गया कासगंज जेल >>