भीमापार : दो सप्ताह से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर, गर्मी व अंधेरे में जीवन बिता रहे लोगों ने दिया अल्टीमेटम





भीमापार। क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित विद्युत उपकेन्द्र के बघौड़ा पोखरा छपरा मौजा का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले दो सप्ताह से जला पड़ा है। जिसके चलते संबंधित लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत कर्मियों की लापरवाही के कारण ग्रामीण उमस भरी गर्मी व अंधेरी रातों में समय व्यतीत करने को विवश हैं। कई बार जेई व एसडीओ से गुहार लगाने के एक सप्ताह बाद ट्रांसफार्मर बदला गया लेकिन उसमें कनेक्शन जोड़ते ही फिर से जल गया। इसके बाद पुनः एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बिजली न रहने के कारण लोगों को अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गाँव में जाना पड़ रहा है। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। सतिराम राम, रामदुलार, सुभाष, लौटू राम, बैजनाथ, विश्राम आदि ने जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : पीजी कॉलेज में वरिष्ठ प्रशिक्षुओं का हुआ विदाई समारोह, जूनियर्स ने दी भावभीनी विदाई
बिरनो : शार्ट सर्किट के चलते कपड़े के गोदाम में लगी आग, लाखों का कपड़ा जलकर राख >>