जखनियां : पीजी कॉलेज में वरिष्ठ प्रशिक्षुओं का हुआ विदाई समारोह, जूनियर्स ने दी भावभीनी विदाई
जखनियां। क्षेत्र के सिखड़ी स्थित शबरी पीजी कॉलेज में प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि श्री महन्त रामाश्रय दास पीजी कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता डॉ सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि विदाई शब्द अपने आप में एक दूसरे से अलग करने की स्थिति का अहसास कराता है और एक दूसरे से अलग होने के बाद यादों के रूप में खट्टी मीठी यादों की अनुभूति ही रह जाती है। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्राओं ने देशभक्ति गीत, दहेज गीत आदि के साथ ही शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें राजस्थानी एवं हरियाणवी के साथ ही कई प्रदेशों के क्षेत्रीय व बेहद चर्चित नृत्य शामिल थे। इसके पश्चात जूनियर बच्चों ने वरिष्ठों को उपहार देकर व गले लगकर विदाई दी। इस दौरान सभी भावुक हो गए थे। इस मौके पर डॉ संतोष मिश्र, अश्विनी सिंह, गौरीशंकर पाण्डेय, चंद्रदेव चौहान, शिव प्रताप यादव, सीमा गिरी, खुशबू गिरी, अंकिता गिरी आदि रहे। अध्यक्षता सिखड़ी के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज राय व संचालन विधि चौरसिया और खुशी मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।