देवकली : सरकारी स्कूलों में हुआ भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन, बीईओ ने की बच्चों का नामांकन बढ़ाने की अपील





देवकली। स्कूल चलो अभियान के तहत क्षेत्र के मीरपुर तिरवाह स्थित प्राथमिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी उदयचन्द्र राय ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद बीईओ ने कहा कि स्कूल में नामांकन बढ़ाने व बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए घर-घर जाकर जागरुकता अभियान चलाने की बात कही। ताकि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। इसके पश्चात लोकसभा चुनाव में हर हाल में मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रामनिवास पाण्डेय, महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, एआरपी पारसनाथ चौहान, सूर्यभान यादव, मंजीत कुमार, राजेश सुमन, दिग्विजय सिंह, सिद्धार्थ सिंह, चंदन सिंह, रामकुंवर यादव, ज्योति सोनकर, मनीष कुमार आदि रहे। संचालन वंदना श्रीवास्तव ने किया।

देवकली। स्कूल चलो अभियान के तहत हथौड़ी स्थित कंपोजिट स्कूल में भी वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान बीईओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान बच्चों ने नाटक प्रस्तुत करके लोगों को जागरूक किया। वहीं हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक संदेश गीत व नाटक के माध्यम से दिए। इसके बाद स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया और नए नवप्रवेशी बच्चों में कॉपी, पेंसिल, किताबें आदि वितरित की गईं। बीईओ ने कहा कि बच्चों को देश का अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी चाहिए। कहा कि जिस तरह स्कूल के बच्चों उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, इससे शिक्षकों व बच्चों की मेहनत साफ दिखाई देती है। इसके बाद सभी को मतदान के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर दीपक जायसवाल, महेन्द्र यादव, गीता वर्मा, राधेश्याम यादव, पारस चौहान, रामकिशुन, प्रमोद कुमार, अम्बिका सिंह यादव, प्रवीण कुमार, ओमप्रकाश त्यागी, अशोक राय, रजनीश, काजल, अंशु यादव, बलवीर, अमरनाथ बिंद, गजाला नाहिद, प्रदीप कुमार, राजेश पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, दीप्ति नवल भारती, विजय दुबे आदि रहे। संचालन विपिन शुक्ला ने किया। आभार प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मदेव सिंह कुशवाहा ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के विरोध के सवाल पर आरएसएस पदाधिकारी ने किया बचाव, नंद वंश के खात्मे के सवाल पर दिया ये जवाब
गाजीपुर : ईएमटी व पायलट की तत्परता से गर्भवती व वृद्ध की बचाई गई जान >>