सभी सरकारी अस्पतालों, बैंकों की जमा व निकासी पर्चियों पर निर्वाचन आयोग लगवाएगा ऐसी मोहर, केंद्रों पर बुलावा टोली गठित करने का निर्देश
गाजीपुर। चुनाव के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियानों को सफल बनाने के लिए जिपं सभागार में आवश्यक बैठक हुई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने स्वीप के नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा हो, वहां पर विशेष ध्यान देते हुए मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला, सास-बहू चौपाल आदि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें। कहा कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करके शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा डोर टू डोर अभियान चलाते हुए लोगों को जागरू करें। इसके अलावा हर बुधवार को बूथों पर चुनावी पाठशाला लगाकर मतदाता सूची में अगर किसी का नाम छूटा हुआ है तो फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम सम्मलित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सीएमओ व सीएमएस को जिला चिकित्सालय के, सीएचसी व पीएचसी के ओपीडी पर्ची तथा जिला अग्रणी प्रबन्धक को जमा व निकासी पर्ची पर 1 जून मतदान दिवस का मोहर लगाने का निर्देश दिया। ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरू करने के साथ ही मतदान की तारीख की जानकारी दी सके। कहा कि जिले में सभी संस्थान, कार्यालय, पेट्रोल पंप, बैंक, गैस एजेन्सी आदि स्थानों पर 1 जून मतदान दिवस का बैनर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर बुलावा टोली का गठन करने को कहा। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, उपजिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, डीआईओएस कौस्तुभ सिंह आदि रहे।