सोशल मीडिया पर अब भी पारसनाथ राय के नाम पर चल रही आपसी बहस, भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजेंद्र राय ने फेसबुक पर जताया अपना दर्द





गाजीपुर। भाजपा आलाकमान द्वारा पारसनाथ राय को लोकसभा गाजीपुर का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अब तक लोग इसे पचा नहीं पा रहे हैं। कार्यकर्ता तो कार्यकर्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इस विषय में खुलकर बोल रहे हैं। भाजपा में कई पदों पर रह चुके दिग्गज नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय ने इस विषय में खुलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिले के कार्यकर्ताओं सहित जिले के अधिकांश क्षेत्र के लोगों के अब तक अंजान रहे पारसनाथ राय को टिकट मिलने के बाद बृजेंद्र राय ने फेसबुक पर पोस्ट व व्हाट्सएप पर स्टेटस लिखते हुए कहा कि ‘नेतृत्व से निवेदन, लोकसभा 75 गाजीपुर से घोषित प्रत्याशी पर करे पुनर्विचार’। इस पोस्ट में उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व व उत्तर प्रदेश नेतृत्व को भी मेंशन किया है, ताकि उन तक उनकी बात पहुंच सके। बृजेंद्र राय के इस पोस्ट से उनका ये दर्द साफ दिखाई पड़ता है कि उनको इस टिकट बंटवारे से पूरी तरह से संतुष्टि नहीं है। फोन पर बात करने पर श्री राय ने कहा कि उन्होंने भाजपा के लिए अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया है। शुरू से ही वो पार्टी नेतृत्व के हर निर्णय पर सहमत रहे लेकिन ये निर्णय हम सभी को पचाना मुश्किल हो रहा है कि एक व्यक्ति जिसने न तो दावेदारी की और न ही उसे टिकट मिलने के बाद तक इस बात का पता था, ऐसे में आगामी चुनाव में क्या होगा, हम सोच भी नहीं पा रहे। कमोबेश यही स्थिति जिले के अधिकांश कार्यकर्ताओं की है। व्हाट्सएप के कई ग्रुप्स में भाजपा के ही कार्यकर्ता एक दूसरे से जुबानी जंग करते हुए अपने पोस्ट लिख रहे हैं और अपने-अपने नेताओं को वरीय साबित करने में जुटे हुए हैं। वहीं उनमें ये भी चर्चा है कि अब कुछ भी हो जाए, भाजपा अपने प्रत्याशी को लेकर विचार नहीं करेगी, क्योंकि ये सर्वविदित है कि भाजपा देर से ही प्रत्याशियों की घोषणा करती है लेकिन जब घोषणा कर देती है तो फिर उसे किसी बेहद विषम परिस्थिति तक बदलती नहीं है। ऐसे में अब भाजपा के कोर कार्यकर्ता व नेता उन कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुट गए हैं जिनके सुर प्रत्याशी पारसनाथ राय के विरोध में फूट रहे हैं। अब देखना ये है कि वो इस कार्य में किस हद तक सफल हो पाते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फुल्ली में तार से निकली चिंगारी से खेत में लगी आग, पूरी फसल राख
जिले के कई प्रमुख मंदिरों में सार्वजनिक रूप से दर्शन पूजन को पहुंचे पारसनाथ राय >>