करंडा : ऐसा चर्चित ठेकेदार जो पकड़े जाने के बाद भी कर रहा है भ्रष्टाचार, कुछ ही दिन पूर्व ही अधिकारी ने दी थी चेतावनी
करंडा। एक तरफ सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात करते हुए भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के दावे करती है तो दूसरी तरफ प्रशासन की नाक के नीचे भ्रष्टाचारी एक बार नहीं बल्कि पकड़े जाने के बावजूद बार-बार भ्रष्टाचार करने को आतुर रहते हैं। करंडा के लीलापुर गांव में पूर्वांचल विकास निधि के तहत सदर विधायक जैकिशुन साहू के प्रस्ताव पर नाली निर्माण किया जा रहा है। जिसे बेहद चर्चित ठेकेदार आले अहमद द्वारा कराया जा रहा है। उक्त काम में बीते दिनों भारी भ्रष्टाचार मिला था। मौके पर सबसे घटिया गुणवत्ता की ईंट का प्रयोग करने के साथ ही मौरंग की जगह सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा था। जिस पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था। इसकी विधायक से शिकायत किए जाने पर पीडी ने जांच भी की थी और ठेकेदार को चेतावनी देकर मौके से खराब सामान को हटवाने का निर्देश दिया था। लेकिन बेखौफ ठेकेदार काफी चालाक निकला और उसने दूर से ही दिख जाने वाले बालू को तो हटवा लिया लेकिन नाली निर्माण में उसी घटिया ईंट का प्रयोग किया। इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि उक्त ठेकेदार सदर विधायक को बदनाम करने में जुटा है। ऐसे ठेकेदार को काम ही क्यों दिया जा रहा है। इस बाबत जेई आरएस जितेंद्र यादव से शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा ठेकेदार को बार-बार चेतावनी देते हुए मना किया जा रहा है। इसके बावजूद अगर वो ऐसा कर रहा है तो ये गलत है। इस मामले की जांच मैं खुद करूंगा और अगर ऐसा मिला तो काम को ही बंद करा दिया जाएगा। वहीं सदर विधायक जैकिशुन साहू ने कहा कि ये मामला मुझे पता चला तो मैंने खुद ही उक्त ठेकेदार से बात किया और मौके से घटिया सामानों को हटवाने का निर्देश देकर गुणवत्ता वाले सामान से काम कराने का निर्देश दिया है।