पीड़ित ने थाने में लगाई गुहार, जमीन पर अवैध कब्जे का लगाया आरोप





करंडा। क्षेत्र के फुलवारी कलां गांव निवासी व्यक्ति ने न्यायालय में विचाराधीन अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने व उस पर जबरदस्ती पक्का निर्माण करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। गांव निवासी जमालुद्दीन ने बताया कि मेरी निजी जमीन पर गांव के ही जहीर ने मुकदमा कर दिया है। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। कहा कि मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद मनबढ़ जहीर ने अपने भाई मजीद, तौफीक व हदीस के साथ दबंगई दिखाते हुए मेरी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया और हमें जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर पक्का निर्माण भी कर लिया। कहा कि मुकदमे वाली जमीन पर भी मनबढ़ों ने अवैध निर्माण कर लिया। इसके बाद हम सभी को गांव से जाने को कहकर जान से मारने की धमकी दी। इन सभी मुद्दों के साथ पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बोदोपुर गांव में सफाईकर्मियों के न पहुंचने से सड़क पर बह रहा नालियों का पानी, जनजीवन का बुरा हाल
पुलिसकर्मी द्वारा शिक्षक की हत्या किए जाने पर नंदगंज में शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि, हत्यारे पर एनएसए लगाने की मांग >>