पुलिसकर्मी द्वारा शिक्षक की हत्या किए जाने पर नंदगंज में शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि, हत्यारे पर एनएसए लगाने की मांग





नंदगंज। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं लेकर मुजफ्फरनगर गए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की सुरक्षाकर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद स्थानीय शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में शोक संवेदना व्यक्त की गई। उपनियंत्रक उदयराज की अध्यक्षता में मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन कार्य कर रहे परीक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोकाकुल सभी शिक्षकों ने मांग किया कि हत्यारोपी सुरक्षाकर्मी पर रासुका लगे तथा पीड़ित परिवार को 10 करोड़ रुपए एवं पीईएस स्तर की नौकरी दी जाए। साथ ही भविष्य में शिक्षकों को ट्रक में मूल्यांकन हेतु अथवा मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं लेकर जाने की ड्यूटी में न भेजा जाए। इस दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट गौरीशंकर सिंह यादव, सह उप नियंत्रक वीरेंद्र नाथ राम, उपप्रधान परीक्षक, सहायक परीक्षक, कोठार व पत्राचार प्रभारी समेत मूल्यांकन कार्य में लगे सभी कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीड़ित ने थाने में लगाई गुहार, जमीन पर अवैध कब्जे का लगाया आरोप
अपने पूरे जीवनकाल में धरती पर पैर न रखने वाला परिंदा खानपुर में जमीन पर मिला, बीमार होने पर भी नियमों से नहीं किया समझौता >>