बोदोपुर गांव में सफाईकर्मियों के न पहुंचने से सड़क पर बह रहा नालियों का पानी, जनजीवन का बुरा हाल
करीमुद्दीनपुर। जिले में अधिकारी भले ही साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावे कर रहे हैं लेकिन क्षेत्र के बाराचंवर के बोदो गांव में हकीकत किसी से छिपी नहीं है। गांव की नालियों में गंदे पानी और सड़क पर कचरे का ढेर लगा हुआ है। कई गांव में अभी तक नहीं सफाईकर्मियों को लगाया भी नहीं गया है। जिससे धरातल पर कोई कार्य नहीं दिख रहा। आलम ये है कि नालियों की साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा नहीं होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव निवासी संजय गुप्ता ने बताया कि संबंधित अधिकारी को लिखित शिकायत दी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। कहा कि न तो यहां पर कचरा उठाने वाली गाड़ी पहुंच रही, न ही कोई कूड़ेदान रखा गया है।