चांड़ी में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़कों पर बह रहा नाली का पानी, संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ा





सैदपुर। क्षेत्र के भितरी स्थित चाड़ी में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते सड़क पर ही नाली का पानी बह रहा है। जिससे संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। बड़ौदा यूपी बैंक के ठीक सामने मुख्य सड़क से एक नाली बनाई गई है। सफाई के अभाव में नाली जाम हो गई है और बजबजा रही है। कहीं-कहीं नाली का गंदा पानी सड़क पर ही बह रहा है। जिससे भयानक दुर्गंध आती है और संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो सफाईकर्मी नियुक्त हैं लेकिन वो ग्रामप्रधान और प्राथमिक विद्यालय तक ही सीमित रह जाते हैं। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से स्थिति नारकीय हो गई है। उन्होंने शीघ्र ही समस्या के निराकरण की मांग की है। इस बाबत प्रधान प्रतिनिधि राजन यादव ने बताया कि भितरी बाजार में जलनिकासी के लिए मुख्य नाली न होने के कारण इन नालियों के जल निकासी की व्यवस्था नहीं है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में ग्रामीणों को खुले में शौच, स्वच्छता आदि के बाबत जागरूक करने के लिए बीडीओ ने दिखाई स्वच्छता वैन को हरी झंडी
मरदह की दिल दहलाने वाली घटना से भी नहीं चेता विभाग, कबीरपुर प्राथमिक स्कूल के अंदर ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, टूटकर गिरा तार, बाल-बाल बची बच्चों की जान >>