जखनियां में ग्रामीणों को खुले में शौच, स्वच्छता आदि के बाबत जागरूक करने के लिए बीडीओ ने दिखाई स्वच्छता वैन को हरी झंडी
जखनियां। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता के बाबत जागरूक करने के लिए स्वच्छता वैन को बीडीओ ने ब्लॉक मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीडीओ संजय कुमार गुप्ता ने वैर रवाना करके बताया कि इस योजना के तहत क्षेत्र के सभी छोटे बड़े गांवों में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के बाबत जागरूक किया जाएगा। कहा कि खुले में शौच करने से वातावरण में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया जाएगा। कहा कि घरों से निकलने वाला सूखा व गीला कचरा सहित घरों के आसपास जमे कचरों की सफाई अति आवश्यक है। कहा कि मानव जीवन के लिए साफ सफाई अति आवश्यक है। गंदगी होने से तमाम प्रकार की संक्रामक बीमारियां फैलती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होती हैं। इस मौके पर संतोष यादव, सिंहगढ़ यादव, पंकज, कमलेश, लालछ, हिना खान आदि रहे।