कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. विजय यादव के चलते साढ़े 6 हजार लोगों की आंखों में दोबारा लौटी रोशनी, कई जिलों से आते हैं लोग





सादात। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस के तहत मरदापुर में संचालित केवीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में लगातार पांच वर्षों से मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क कराया जा रहा है। ग्रुप के चेयरमैन डॉ विजय यादव के निर्देशन में अब तक लगभग 6500 से अधिक लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रत्येक गुरूवार को अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इस दौरान वहां रहना, खाना, चश्मा के साथ एक माह की दवा भी निःशुल्क दी जा रही है। शिविर में गाजीपुर सहित मऊ, बलिया, चन्दौली, जौनपुर, आज़मगढ़ आदि जिलों के सैकड़ों गांवों से मरीज आते हैं और निःशुल्क लाभ उठाते हैं। इसी क्रम में आज भी ये आयोजन किया गया। जहां मोतियाबिंद से पीड़ित कुल 105 मरीजों ने पंजीकरण कराया। जिसके बाद उनकी जांच की गई। डॉ विजय ने कहा कि जिनके आंखों की रोशनी चली जाती है और वो इलाज नहीं करा पाते, ऐसे लोगो के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण के बाद जब वो खुश होते हैं तो उनकी उसकी खुशी का कोई मोल नहीं होता। कहा कि अगर किसी व्यक्ति को हम खुश न कर सकें तो हमारा कार्य व्यर्थ हो जाएगा। कहा कि लोगों के लिए हम हर वक्त उपलब्ध रहते हैं। इस दौरान शिविर में कृष्ण सुदामा ग्रुप में उप प्रबंधक ई. धर्मेन्द्र यादव की देखरेख में मरीजों का रहना, खाना, दवा और चश्मे की व्यवस्था करायी गई। उन्होंने कहा कि हर संपन्न व्यक्ति को लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ रामअवध, दिलीप राठौर, बीडी यादव, शुभम, प्रदीप तिवारी, प्रीति, दीपा, रोमा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूम्रपान निषेध दिवस पर शिक्षण संस्थानों में हुए आयोजन, छात्रों को किया गया जागरूक
स्कूली बच्चों की आंखों की जांच के लिए स्कूलों में पहुंचे चिकित्सक, कम उम्र के भी कई बच्चों की खराब मिली आंखें >>