जखनियां में महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन, महिलाओं के अधिकारों के लिए किया गया जागरूक





जखनियां। जन ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वावधान में ब्लॉक सभागार में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि निर्मला ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। संस्थान की प्रबंधक विमला मौर्या ने कहा कि ये सम्मेलन महिलाओं का है। महिलाओं के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। कहा कि हमें अपने हक व अधिकार के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। कहा कि 10 ग्राम पंचायतों में नारी संघ बना है और वो संघ अपने हक व अधिकार के लिए काम करता है। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा, पेंशन, आवास, नाली, खड़ंजा, शौचालय आदि योजनाओं को लेकर कोई समस्या आती है तो तत्काल ब्लाक मुख्यालय पर शिकायत करें, समस्या का समाधान किया जायेगा। कोतवाल तारावती यादव ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न टोल फ्री नंबर 102 108, 1076, 1090, 181, 112 आदि जारी किए गए, समस्या होने पर शिकायत करें। पहचान गुप्त रखते हुए कार्यवाही की जाएगी। इसके पश्चात नारी संघ की अध्यक्ष नसीम बानो के नेतृत्व में महिलाओं ने रैली निकालकर तहसील व बाजार में महिला शक्ति का प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव, रमेश, मनोज, रफीक, अश्वनी, अनीता, संगीता देवी, अमृता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अतिप्राचीन महादेव मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, 3 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हुई भव्य प्राण प्रतिष्ठा
अभिनव सिन्हा ने सदर के कई गांवों में लगाया जनचौपाल, प्रधानमंत्री मोदी को बताया देश की सबसे बड़ी जरूरत >>