जखनियां : एनएसएस के शिविर का हुआ समापन, कुरीतियों व सामाजिक सरोकारों के प्रति स्वयंसेवकों ने किया जागरूक





जखनियां। क्षेत्र के अमारी स्थित संत बूला सत्यनाम दास बीरबल पीजी कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि छोटू यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें दहेज प्रथा, साक्षरता, स्वास्थ्य, मतदाता जागरूकता, किसान गीत, देशभक्ति गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य डॉ दुर्ग विजय यादव ने कहा कि समाज की बुराइयों को खत्म करने में इनका एनएसएस प्रशिक्षण काफी कारगर साबित होगा। इससे न सिर्फ एक सशक्त व मजबूत राष्ट्र का निर्माण होगा, बल्कि छात्र भी अपने जीवन में नैतिकता का आचरण करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज चतुर्वेदी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुग्रीव कुमार, गौतम, डॉ सुनैना तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर थाने में समाधान दिवस में फरियाद सुनने पहुंचे एसपी, कॉलेजों का किया निरीक्षण
सादात क्षेत्र के कई कॉलेजों में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन, बस्तियों की सफाई कर किया जागरूक >>