नंदगंज : अवैध गांजे की तस्करी कर रहे 2 कुख्यात अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचा व साढ़े 5 किलो गांजा बरामद
नन्दगंज। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी कर रहे अंतर्जनपदीय तस्कर को अवैध देशी तमंचा व भारी मात्रा में गांजा संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रात में सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बरहपुर के गांगी नदी पुल पर चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच चोचकपुर की तरफ से बाइक आती देख उसे रूकने को कहा तो वो मुड़कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें धर दबोचा और थाने ले आए। तलाशी में एक की कमर से अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही उनके पास से मिली बोरी में कुल 5 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। उन्होंने अपना नाम अजीत यादव पुत्र महातिम यादव निवासी रूकम जालिब थाना चिरैयाकोट मऊ व रोशन यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी खुर्दकर्मी चिरैयाकोट बताया। तफ्तीश में पता चला कि दोनों बेहद शातिर अपराधी हैं और रोशन पर विभिन्न जिलों में कुल 1 दर्जन व अजीत पर कुल दो मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ के साथ एसआई लालता प्रसाद यादव, जयप्रकाश सिंह, आरक्षी अंकित सिंह, सन्तोष मौर्या, अखिलेश कुमार सिंह, विपिन नायक, सोनू कुमार आदि रहे।