नोनहरा में मिनी बैंक संचालक से साढ़े 3 लाख रूपए लूटने वाले टॉप 10 बदमाश सहित 3 लुटेरे गिरफ्तार, दर्ज हैं कुल 30 मुकदमे
गाजीपुर। नोनहरा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक संग लूट सहित क्षेत्र में लूट आदि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले जिले के टॉप 10 अपराधी सहित कुल 3 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। उनके पास से लूटे गए 1 लाख 6 हजार रूपए, दो देशी तमंचे, 5 कारतूस व लूट की घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली चोरी की सुपर स्पेलेंडर बाइक को भी बरामद कर लिया। एसपी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीते 2 मार्च की शाम को नोनहरा के रसूलपुर कंधवारा निवासी जनसेवा केंद्र संचालक पंकज कुमार पुत्र छेदी सिंह यादव यूनियन बैंक की तलिया शाखा से साढ़े 3 लाख रूपए निकालकर बाइक से घर जा रहा था। अभी वो खोजापुर बाग के पास पहुंचा था कि वहां पहले से ही मौजूद मुंह बांधे 3 अज्ञात बदमाशों ने उसे मारापीटा और तमंचा दिखाकर रूपयों से भरा उसका बैग लूट ले गए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मुकदमा दर्ज करके पुलिस सुरागकशी में जुटी थी, जिसके बाद टीम को सूचना मिली। जिसके आधार पर बौरी पुल पर पुलिस ने घेरेबंदी की और हल्की मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों को वहां से धर दबोचा। इसके बाद उनकी निशानदेही पर उक्त सामान भी बरामद कर लिया। उन्होंने अपना नाम ओमप्रकाश बिंद बक्सी पुत्र स्व. रामनाथ बिन्द निवासी गोड़ा देहाती सदर कोतवाली, विष्णु कश्यप सूर्या पुत्र शिवशंकर कश्यप निवासी कांशीराम कालोनी सदर व वर्तमान पता लाल दरवाजा विनोद सिंह का मकान तथा सूरज डोम पुत्र शिव डोम निवासी बयेपुर देवकली व वर्तमान पता मालगोदाम रोड सदर बतयाया। पकड़ा गया ओमप्रकाश बिंद बक्सी जिले के टॉप 10 बदमाशों में से एक है और उस पर विभिन्न थानों में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं विष्णु कश्यप पर कुल 10 व सूरज डोम पर कुल 2 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।